Hindi

हेपेटाईटिस बी फाउन्डेशन वेबसाईट के हिंदी चेप्टर में आपका स्वागत है|

हेपेटाईटिस बी, एक शांत रोग के तौर पर जाना जाता है, और कई लोगों को तो पता तक नहीं कि वे इस रोग से ग्रस्त / संक्रमित हैं। नीचे दी गई महत्वपूर्ण जानकारी अपने मित्रों, परिवार और अपने समुदाय के लोगों को और अन्य लोगों को बताऐं ।

-        इस रोग के लिए सुरक्षित वेकसीन उपलब्ध है।

-        ख़ून की केवल  सादी सी जाँच करानी होती है।

-        चिकित्सा के विकल्प उपलब्ध हैं।

-        हेपेटाईटिस बी, वंशगत रोग नहीं है – यह एक वायरस / विषाणु के कारण होता है।

हेपेटाईटिस बी फाउन्डेशन एक राष्ट्रीय, मुनाफे बग़ैर काम करने वाली संस्था है, जिसका उद्देश इस रोग की चिकित्सा के लिए संशोधन करना है, और हेपेटाईटिस बी के संक्रमण ग्रस्त लोगों के जीवन की गुणवत्ता के सुधार ने में सहायता करना है। उन सभी के लिए जो उस रोग से विश्वभर में असरग्रस्त हैं, संशोधन, शिक्षा और मरीज़ों की सहायता  द्वारा उनके जीवन की गुणवत्ता को सुधारना है।

अस्वीकृत करना : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल शिक्षा के हेतु से दी गई है। हेपेटाईटिस बी फाउन्डेशन कोई मेडिकल संस्था नहीं है। अपनी नीजि चिकित्सा के लिए और सलाह के लिए अपने डाक्टर से बात करें या किसी योग्य चिकित्सक से बात करें। 

Welcome to the Hindi Chapter of
the Hepatitis B Foundation Website

Hepatitis B is known as a silent disease, and many people don’t even know they are infected. Please share the following important information with your friends, family and others in your community

- There is a safe vaccine. 

- There is a simple blood test. 

- There are treatment options.

- Hepatitis B is not inherited - it is caused by a virus. 

The Hepatitis B Foundation is a national nonprofit organization dedicated to finding a cure and helping to improve the quality of life for all those affected by hepatitis B worldwide through research, education and patient advocacy.

Disclaimer: The information that is provided on this website is for educational purposes only. The Hepatitis B Foundation is not a medical organization. Please talk to your doctor or a qualified health care provider for personal medical care and advice.